बीकानेर, 17 दिसम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर अशोक गहलोत फैन्स क्लब के तीन दिवसीय कार्यक्रम गुरुवार को प्रारम्भ हुए। पहले दिन कोरोना विजेता परिवारों का अभिनंदन किया गया। क्लब संयोजक ऋषि कुमार व्यास ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चुनौतीपूर्ण समय में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने ‘जीवन और आजीविका बचाने’ के ध्येय और ‘कोई भूखा न सोए’ के संकल्प के साथ बेहतरीन कार्य किया। इसने देश भर में सकारात्मक संदेश पहुंचाया है। इन उपलब्धियों तथा कांग्रेस की जनहितैषी रीति-नीति की जानकारी आम आदमी तक पहुंचे इसके मद्देनजर अशोक गहलोत फैन्स क्लब द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत पहले दिन कोरोना विजेता परिवारों का अभिनंदन किया गया। दूसरे दिन आमजन को मास्क के उपयोग की अपील की जाएगी तथा मास्क लगाने वालों का आभार जताया जाएगा। वहीं शनिवार को सरकार की उपलब्धियों पर आधारित फोल्डर का विमोचन होगा। कार्यक्रम संयोजक श्रवण रंगा ने बताया कि क्लब द्वारा गंगाशहर के 85 वर्षीय मालचंद सेठिया, चौधरियों की गली के आठ वर्षीय कुशाल व्यास, आचार्य घाटी के नीचे रहने वाली गवरा देवी आचार्य तथा नत्थूसर गेट के अंदर रहने वाले रमेश व्यास का अभिनंदन किया गया। उन्होंने बताया कि सेठिया परिवार के 13 में से 12 सदस्य कोरोना पाॅजिटिव हुए। इनमें से दो सदस्यों ने सरकार की चिकित्सकी व्यवस्था पर विश्वास जताते हुए कोविड अस्पताल की सेवाएं ली। उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों द्वारा सरकारी चिकित्सा व्यवस्था का आभार जताया। क्लब के रितेश सेवग ने बताया कि शुक्रवार को आमजन से मास्क लगाने का आह्वान किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। क्लब के कार्यकर्ताओं द्वारा इन क्षेत्रों में मास्क वितरित भी किए जाएंगे तथा ‘गांधीवादी’ तरीके से समझाइश की जाएगी। प्रवक्ता गौरव व्यास ने क्लब द्वारा अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा कोरोना विजेता परिवारों को अभिनंदन पत्र, शाॅल भेंट कर तथा माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान शंकर ओझा, मानू ओझा और राकेश उपाध्याय मौजूद रहे।
राज्य सरकार के दो वर्ष : अशोक गहलोत फैन्स क्लब ने किया कोरोना विजेता परिवारों का अभिनंदन
• ChhotiKashi Team

