मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले नागी युद्धवीरों को भारतीय सेना के साधुवाली कैंट में याद किया








जयपुर, 27 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। मातृभूमि की रक्षा के लिये सर्वोच्च बलिदान देने वाले नागी युद्ध वीरों को लाइट और साउंड शो द्वारा भारतीय सेना के साधुवाली कैंट में याद किया गया। नागी युद्ध के शहीदों का अभिवंदन करने के लिए एक शानदार समारोह का आयोजन इस मौके पर हुआ। इस कार्यक्रम में युद्ध लडने के वीर सेवानिवृत्त सैनिक, वीर नारी, कार्यरत सैनिक, शहर के अन्य गणमान्य अधिकारी, पत्रकार और सैनिकों के परिवारों ने पूर्ण उत्साह से भाग लिया और अपने शहीदों के सम्मान में अपना सलाम दिया। इस कार्यक्रम के लाइव कॉमएंट्री ने काल्पनिक युद्ध स्थिति को वापस जीवित कर दिया। सेना के पाइप बैंड के मधुर पेशकश ने समारोह को अत्यंत भव्य बना दिया। साथ ही खालसा युद्ध कला घातका और गोरखा खुकरी नृत्य ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सेना की ओर से कहा गया कि हर साल इस दिन भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के नापाक इरादों को नेस्तनाबूद करने के लिए और देश का मस्तिष्क ऊंचा करने वाले नागी युद्ध वीरों को याद किया जाता है।