बीकानेर मंडल पर सदस्यों के साथ पहली वर्चुअल मीटिंग का आयोजन, डीआरएम श्रीवास्तव व एसडीसीएम रैना भी रहे मौजूद





बीकानेर, 16 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट कॉम ब्यूरो)। बीकानेर मंडल पर मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ पहली वर्चुअल मीटिंग का आयोजन डीआरएम संजय श्रीवास्तव जो समिति के पदेन अध्यक्ष भी है, की अध्यक्षता में किया गया। मीटिंग का शुभारम्भ डीआरएम द्वारा सदस्यों के परिचय से किया गया। समिति के सचिव सीनियर डीसीएम अनिल रैना ने सभी सदस्यों का वर्चुअली परिचय करवाया। डीआरएम ने सदस्यों को बीकानेर मंडल की इस वर्ष की उपलब्धियों की व यात्रियों की सुविधा के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए इस समिति के कार्यो की भी जानकारी प्रदान की। मीटिंग में यात्रियों की सुविधा के लिए सदस्यों ने अपने विचार रखते हुए चर्चा की। डीआरएम ने समिति के सदस्यों के सुझाव सुन उन पर सकारात्म कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया । साथ-साथ समस्त् शाखा अधिकारी भी ऑनलाईन व वर्चुअल उपस्थित रहे। इस मीटिंग में मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के कुल 34 सदस्यों में से 30 सदस्यों ने भाग लिया। उपस्थित मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्यों में से एक सदस्य का क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (जेडआरयूसीसी) जयपुर के लिए चुनाव किया गया। जिसमें नरेश मित्तल चुने गए। मीटिंग में सदस्यों द्वारा गाडियों के ठहराव, विस्तार, फेरे बढाना, नई रेलसेवा, यात्री सुविधाओं से संबंधि‍त जैसे आरओबी, आरयूबी जैसे मुद्दे पर सुझाव दिए गए।