विप्र महारत्न स्व.मोतीलाल जी वोरा व पंडित स्व. कोडाराम जी ओझा की श्रदांजलि सभा सम्पन्न




बीकानेर 29 दिसम्बर 2020 [CK NEWS] - विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा नयाशहर स्थित चित्रा भवन में विप्र महारत्न मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.मोतीलाल जी वोरा व पंडित स्व.कोडाराम जी ओझा की संयुक्त श्रदांजलि सभा विफा सरंक्षक प.जुगलकिशोर ओझा पुजारी बाबा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। ब्रह्म गायत्री पीठ के अधिष्ठाता प.रामेश्वरानंद जी महाराज दाता श्री ने दोनों महान विभूतियों के तैलचित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भावभीनी श्रदांजली अर्पित करते हुए कहा कि स्व. श्री वोरा व स्व.श्री ओझा का निधन विप्र समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है विप्र समाज के लिए इनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। इस मौके पर उदयपुर विफा अध्यक्ष के.के.शर्मा ने कहा ये दोनों ऐसी महान विभूतियां थी जिनकी स्वीकार्यता अभिभावक, मार्गदर्शक, प्रेरणादायक के रूप में सब जगह रही। पार्षद सुधा आचार्य ने भावांजलि व्यक्त करते हुए कहा स्व.श्री ओझा ने समाज को राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा के रूप में एक ऐसा रत्न दिया जिसकी वजह से आज पूरा विप्र समाज एक जाजम पर एकत्रित है - ऐसी महान आत्मा को भगवान अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। कर्मचारि नेता शकंर पुरोहित ने कहा कि स्व. श्री वोरा गरीबी दौर से गुजरे, वरिष्ठ पत्रकार रहे, नोकरी की और बाद में राजनीति में आए उनकी किसी के प्रति कटुता की भावना नही थी हमेशा समर्पित भाव से देश और समाज को सही दिशा दिखाई। 

प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रदांजलि सभा मे वीसीसीआई चेयरमैन सीए सुधीश शर्मा,होलसेल भंडार के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र व्यास,डॉक्टर देवकृष्ण सारस्वत,रासबिहारी जोशी,इन्द्रचन्द ओझा,विफा संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत,प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी,गायत्री प्रसाद शर्मा,राजेश आचार्य,महामंत्री नारायण पारीक,रमेश जाजड़ा,नंदकिशोर गालरिया,पूर्व पार्षद परमानंद ओझा,आर. एन. शर्मा किसन ओझा,बजरंग तावनियाँ, मुकेश ओझा,मनोज ओझा कलकत्ता,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष पारीक,सीमा पारीक,मधु शर्मा,मालचंद तिवाड़ी,के.सी.ओझा,पत्रकार महेंद्र जोशी,जितेंद्र व्यास,प्रदीप सारस्वत,भवानी पाइवाल, जसराज सिंवर,विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष मुकेश सारस्वत,जिला उपाध्यक्ष हेमंत शर्मा,महामंत्री जितेंद्र भादाणी,प्रदेश सचिव अरुण कल्ला,जिला उपाध्यक्ष भेरूरत्न ओझा,दाऊ सेवग,रजत शर्मा,मनोज पारीक,प्रदेश सचिव कैलास आचार्य,जितेंद्र गौतम,शांतिलाल सारस्वत,गोर्वधन आचार्य,विप्र फाउंडेशन युवा मंच प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा सहित समाज के प्रबुद्धजनों और विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारि कार्यकर्ताओ ने तैलचित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को भगवान अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करने की कामना की। श्रदांजली सभा के दौरान विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने शोक प्रस्ताव पारित करने के पश्चात सभी कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा के निवास स्थान पर बैठ कर सवेंदना व्यक्त की।