बीकानेर, 27 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। कोविड-19 कोरोना महामारी की वजह से आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर रखी गयी है इसके लिए केंद्र सरकार बाकायदा स्लैब भी जारी कर चुकी है जिससे कम टैक्स की दरों का फायदा रिटर्न भरने वालों को मिलेगा। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा, मक्खनलाल अग्रवाल ने कोविडकाल के दौरान उत्पन्न हुई विभिन्न प्रकार की समस्याओं और कठिनाईयों को देखते हुए आयकर व जी.एस.टी. की तिथियों को आगे बढ़ाने की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की है। सोनी ने कहा कि आयकर रिटर्न भरने की तिथि 31 मार्च 2021 रखी जाएगी तो व्यापारियों, उद्योगपतियों को कुछ राहत मिलेगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री से रिटर्न भरने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने की मांग