बीकानेर [रामरतन मोदी]। शहर के प्रमुख देव श्री लक्ष्मीनाथजी मंदिर परिसर में पंचामृत का आयोजन रखा गया, तत्पश्चात् सभी को प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन के मौके पर धीरज बुच्चा ने बताया कि सहयोगी माणक जोशी, आनंद व्यास, बी एम हर्ष, महेश यादव, जांगिड़ साहब, महेश आचार्य, जुगल भादाणी, भैया काका, रगोजी सहित अनेक के सहयोग से यह कार्य सम्पन्न हुआ।
श्री लक्ष्मीनाथजी मंदिर परिसर में पंचामृत का आयोजन