बीकानेर, 29 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। जस्सूसर गेट स्थित बाल गोविन्दम् सैकेण्डरी स्कूल द्वारा बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका पच्चीसिया की प्रेरणा से कोरोना वारियर्स के सम्मान के क्रम में मंगलवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल शैतान सिंह राठौड़, पी.बी.एम अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमिन्दर सिरोही, मेडिसीन विभागअध्यक्ष डॉ. बी.के.गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा व कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इस अवसर स्कूल के लाला चांडक, विजय कुमार चांडक, मनोज बिहानी, ममता चांडक, योगिता बिहानी, राज चाण्डक स्कूल स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे। इस अवसर पर शैतान सिंह राठौड़ ने सभी से कोरोना बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की सलाह दी। मीणा ने सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील की।
बाल गोविंदम स्कूल ने कोरोना वॉरियर्स के रुप में किया डॉ. राठौड़, डॉ. सिरोही, डॉ. गुप्ता व सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा का सम्मान