बीएसएफ परिसर में क्रिसमस पर सांता क्लाज ने बांटे मास्क और दिया सफाई व कोरोना से बचाव का संदेश










बीकानेर, 26 दिसम्बर (सीके न्यूज)। बी.एस.एफ. वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (बावा) के सौन्य से क्रिसमस उत्सव का आयोजन बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय परिसर में बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। आयोजन में 3 छोटे बच्चों ने सान्ता क्लाज की पोशाक पहनकर लगभग 100 बच्चों को उपहार भेंट किए तथा मास्क व चॉकलेट भी बच्चों को भेंट किए। क्रिसमस के इस पर्व पर बीएसएफ परिसर के कार्मिकों के परिवारों तथा बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। सान्ता क्लाज बने बच्चों ने स्वच्छता तथा कोरोना से बचाव का संदेश भी दिया। कोरोना संक्रमण के इस काल में बीएसएफ के कार्मिकों के परिवारों तथा बच्चों ने कोरोना के नियमों का पालन करते हुए क्रिसमस पर्व मनाया। बावा एक संगठन है जो बीएसएफ के कार्मिकों के परिवारों के कल्याण सम्बन्धी कार्यों को देखती है और विशेषत: बावा क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर में कार्मिकों के परिवारों के कल्याण कार्य हेतू तत्पर रहती है। इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन बावा क्षेत्रीय मुख्यालय द्वारा समय-समय पर किये जाते हैं।