हस्तीमल मुणोत को 'सूर्यदत्ता' द्वारा 'सुर्यगौरव समाजभूषण राष्ट्रीय पुरस्कार' से नवाजा





कुछ बिरले लोगों का सम्मान करने से पुरस्कार का सम्मान बढ़ता है : डॉ संजय


पुणे। समाजसेवा, वित्तीय क्षेत्र व शैक्षणिक क्षेत्र में क्रांति लानेवाले, अहमदनगर मर्चंट बँक व केशरचंद गुलाबचंद संस्थान के संस्थापक ऋषीतुल्य हस्तीमल मुणोत को सुर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्युट द्वारा दिया जानेवाला 'सुर्यगौरव समाजभूषण राष्ट्रीय पुरस्कार' हाल ही में प्रदान किया गया। हिवरेबाजार गांव के सरपंच पद्मश्री पोपटराव पवार व सुर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्युट के संस्थापक अध्यक्ष प्रो.डॉ. संजय चोरडिया के हाथों यह पुरस्कार मुणोत के निवास स्थान पर प्रदान किया गया। इस दौरान 'सूर्यदत्ता' के कार्यकारी संचालक प्रो. सुनील धाडीवाल, मुणोत के पुत्र किशोर मुणोत उपस्थित थे। पोपटराव पवार ने कहा कि हस्तीमलजी ने शिक्षण, वित्त, उद्योग, समाजसेवा आदि क्षेत्र में अपने कार्य की छाप छोड़ी है। इतने वर्षों से उनके माध्यम से हुए कार्य समाज को दिशा देनेवाले है। इनका कार्य और व्यक्तित्व हम सबके लिए प्रेरक है। हमें इनसे व इनके कार्यों से प्रेरणा लेकर हमारे जीवन कुछ अच्छा काम करना चाहिए।

 डॉ. संजय चोरडिया ने कहा कि कुछ बिरले लोगों का सन्मान करने से पुरस्कार का सम्मान बढ़ता है। हस्तीमलजी का व्यक्तित्व ऐसा ही है। उन्होंने अपना जीवन समाजकार्य में व्यतीत किया है। ऐसे कर्मयोगी और व्यासंगी व्यक्तित्व को सम्मानित करते हुए सूर्यदत्ता परिवार को बहुत आनंद हो रहा है।