टीवी कलाकारों ने किए महाकाल के दर्शन-पूजा







उज्जैन। स्टार प्लस, कलर्स व सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले अनेक टीवी सीरियल्स की प्रोड्यूसर करिश्मा जैन एवं अभिनेत्री शिव्या पठानिया सहित यूनिट से जुड़े अनेक लोगों ने यहां के विश्व विख्यात ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के दर्शन किये व पूजन कराया। श्री महाकालेश्वर मंदिर के विद्वान पुजारी दिनेश गुरुजी ने टीवी कलाकारों का विधिवत पूजन कराकर प्रसाद भेंट किया। उल्लेखनीय है कि करिश्मा जैन द्वारा निर्माण व शिव्या द्वारा अभिनय किये गए प्रमुख सीरियल्स में इश्कबाज, कुल्फीकुमार बाजेवाला, नजर, जादू है जिन्न का, इमली व नमक इश्क इत्यादि है। मुंबई से आई इस यूनिट के सदस्यों ने यहां के शांतम आश्रम में साधनारत विश्व विख्यात राष्ट्रसंत, परम् पूज्य गुरुदेव श्री डॉ वसंतविजयजी मसा. के दर्शन वन्दन का लाभ लेकर मांगलिक आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी ने यहां बनी ऐतिहासिक 21 फीट की श्री नाकोड़ा भैरवदेव प्रतिमा के समक्ष भी शीश नवाया।