बीएसएफ द्वारा फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत 3 किलोमीटर दौड़ व 60 किलोमीटर साइकलोथोन नोखा तक आयोजित










बीकानेर (छोटीकाशी डॉट पेज)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के क्षेत्रीय मुख्यालय द्वारा फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत 3 किलोमीटर दौड़ व 60 किलोमीट साइकिल रैली का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसके अंतर्गत राजकीय डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से पब्लिक पार्क भ्रमण पथ पर 3 किलोमीटर दौड़ के उपरांत 60 किलोमीटर का साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया जो नोखा पहुंचकर समाप्त हुई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि कलेक्टर नमित मेहता थे। इस मौके पर डीआरएम संजय श्रीवास्तव, एसपी प्रहलाद कृष्णिया, द्वितीय कमान अधिकारी आलोक शुक्ला, उप कमांडेंट दिपेंद्र सिंह शेखावत, बीएसएफ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शुभेंद्र सिंह भी मौजूद थे। साइकिल रैली के नोखा पहुंचने पर बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अमर शहीद जगदीश प्रसाद बिश्नोई जो कि नोखा के निवासी थे उनकी नोखा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर साइकिल रैली का समापन किया। नारायण झंवर द्वारा रैली का स्वागत किया गया।