बीकानेर, 30 नवम्बर। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अन्तर्गत आधार नम्बर को राशन कार्ड से जोड़ने की अंतिम तिथि अब 10 दिसम्बर तक बढ़ाई गई है। पूर्व में आधार सीडिंग का यह कार्य 30 नवम्बर तक किया जाना था। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि जिले में सभी ब्लाॅक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एन.एफ.एस.ए. के पात्र उपभोक्ताओं के राशन कार्ड में अंकित सदस्यों के आधार नम्बर को जोड़ने का कार्य चल रहा है। महला ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के तहत नियमित रूप से राशन प्राप्त होता है, वे अपने राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों का आधार नम्बर जुड़वा सकते हैं। उपभोक्ता अपने राशन कार्ड तथा राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों के आधार नम्बर की फोटो काॅपी लेकर किसी भी ईमित्रा में जाकर सीडिंग कार्य आसानी से करवा सकता है। यदि किसी उपभोक्ता का स्वयं का अथवा राशन कार्ड में अंकित सदस्यों में से किसी का आधार नम्बर नहीं लिया हुआ तो वो आधार केन्द्र में जाकर आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन करवाते हुए प्राप्त रसीद में अंकित ईआईडी (रसीद नम्बर मय दिनांक और समय) की प्रति प्रस्तुत कर के भी राशन कार्ड से जुड़वाने का कार्य करवा सकता है। यदि आधार सीडिंग कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो उपभोक्ता रसद कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है।