शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने भी किया ब्लड डोनेट, स्काउट गाइड के रक्तदान शिविर में 63 युनिट रक्त संकलित


 



 


बीकानेर, 29 नवम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर द्वारा स्व. सुभाष चन्द्र सुथार, स्व. कैलाश चन्द्र सुथार, स्व. डुंगरमल सुथार की स्मृति, पूर्व स्थानीय संघ सचिव बृजमोहन पुरोहित को समर्पित 07 वें रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के सभागार में किया गया। जिसमें माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी, भारत स्काउट व गाइड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो विमला मेघवाल, पर्वतारोही सुषमा बिस्सा सहित 63 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने कहा कि रक्तदान बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है जो एक जिम्मेदार मानव होने का परिचायक है। सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि रक्तदान कार्यक्रम में स्काउट गाइड के साथ साथ पशु चिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर, कॉनिक्स आई आईटी, आदित्य बिरला सन लाईफ  इन्शयोरेन्स, एचडीएफसी बैंक, आदि संस्थाओं के रक्तदाताओं ने भी सहयोग एवं रक्तदान किया। कार्यक्रम संयोजक केसरीचन्द सुथार के अनुसार रक्तदान शिविर में पीबीएम अस्पताल के डां कुलदीप मेहरा एवं स्टॉफ के निर्देशन में 63 यूनिट रक्त संकलित किया गया। शिविर में मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित, सी ओ स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित, सी ओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा, स्थानीय संघ सचिव घनश्याम स्वामी, मांगीलाल सुथार, कन्हैयालाल सुथार, गोपाल सुथार, प्रकाश सुथार, राजेन्द्र सुथार, चर्तुभुज सुथार आदि ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया।