रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर वेतन, पेंशन, बोनस बकाया रिटायरल भुगतान मांगे


बीकानेर [CK News]। रोडवेज के संयुक्त मोर्चे (छ:युनियनों के संगठन) के आह्वान पर मंगलवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक केन्द्रीय बस स्टैंड, बीकानेर पर विभिन्न वर्गों (मेकेनिक, यातायात, मंत्रालयिक, रिटायर्ड) के सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माह अक्टूबर के वेतन, पेंशन, बोनस, बकाया रिटायरल भुगतान आज तक नहीं मिलने से आक्रोशित होकर जोशीले नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया। रोडवेज मोर्चे के गिरधारीलाल सचिव ने बताया कि राजस्थान सरकार व रोडवेज की ढुलमुल नीतियों के कारण प्रति माह मिलने वाले 45 करोड़ रूपये का फंड रोडवेज को समय पर नहीं देने से करमचारियों के वेतन, पेंशन, रिटायरल भुगतान नहीं हो रहे हैं। रोडवेज प्रशासन रोडवेज में लंबी अवधि व निरंतर घाटे में चलने से भुगतान करने की विवशता बता रहा है। उन्होंने आगे बताया कि लगभग पांच वर्षों (जुलाई 2016) से  4000 रिटायर्ड करमचारियों के 600 करोड़ का भुगतान अटक रहा है। रोडवेज एक सरकार का उपक्रम होने से करमचारियों को सभी  वेतन, पेंशन व सभी बकाया भुगतान करने की सरकार की पूरी नैतिकता से जिम्मेदारी बनती है। मुख्यमंत्री व सरकार से अनुरोध है कि कोरोना के कारण बस संचालन कम होने से राजस्व भी कम आने से करमचारियों के रिटायरल एवं वेतन, पेंशन के भुगतान नहीं किये जा रहे हैं हमारी मांग है कि दीर्घायु योजना बना कर अनुदान, फंड आंवटित करें। यदि दीपावली पूर्व सरकार व रोडवेज प्रशासन मांगों पर कोई उचित ध्यान नहीं देती है तो दिनांक 12 नवंबर को सभी वर्ग के करमचारीगण एक घंटे का अपने कार्य का बहिष्कार कर सकते हैं। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार व रोडवेज प्रशासन की होगी।