न्यायाधीश अग्रवाल द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण एवम् किशोर गृह का निरीक्षण व विधिक जागरूकता शिविर आयोजन


 



 


बीकानेर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के सचिव पवन कुमार अग्रवाल (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा विधिक सेवा सप्ताह दिवस पर राजकीय सम्प्रेक्षण एवम् किशोर गृह का निरीक्षण व विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। उक्त शिविर में अग्रवाल द्वारा विधि से संघर्षरत किशोरों को उनके विधिक अधिकारों, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल तस्करी, पोक्सो अधिनियम आदि विषयों के बारे में जागरूक किया तथा पढ़-लिख कर उन्नति के पथ पर अग्रसर होने हेतु विधिक जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही बालकों की समस्याओं को सुना व उनके सामाधान हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्प्रेषणगृह व भोजनशाला साफ-सुथरी पायी गयी व गृह में कॉविड-19 की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उचित व्यवस्था थी। उक्त शिविर के दौरान राजकीय सम्प्रेषणगृह अधीक्षक, अतिरिक्त कार्यभार, अरविन्द आचार्य व सुभिदा देवी एएनएम मौके पर मौजूद रहे।