बेंगलुरु। कशिका इवेंट्स द्वारा यहां के एमजी रोड स्थित ताज होटल में मास्टर होम शेफ का फिनाले आयोजित हुआ। कशिका इवेंट्स की फाउंडर एवं पूर्व मिसेज एशिया इंटरनेशनल चार्मिंग काजोल भाटिया ने बताया कि बेहद रोमांचक आयोजन में फाइनलिस्ट 8 प्रतिभागियों ने दो बेचेज में अलग-अलग व्यंजन बनाये। काजोल ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस इवेंट में इस बार प्रथम होम शेफ फाइनलिस्ट आरती सिंह राठौड़ रहीं। कार्यक्रम में जजेज के रुप में ताज होटल के एग्जीक्यूटिव शेफ अर्जुन यादव व होटेलियर चेतन कमानी ने शिरकत की। स्वयं काजोल ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने बताया कि कशिका इवेंट्स द्वारा प्रतिभाशाली लोगों को उचित प्लेटफार्म देने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते हैं। सभी प्रतिभागियों को भी मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया।