कांग्रेस कार्यालय में दी पटेल को श्रद्धांजलि : यशपाल गहलोत बोले;संगठनकर्ता के रूप में अहमद पटेल हमेशा पूजे जाएंगे


 



 


 


बीकानेर, 25 नवम्बर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल के असामयिक निधन पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। पुष्पांजलि करते हुए यशपाल गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपहसलार अहमद पटेल संगठन के लिए इनके कार्य हमेशा मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे, यंू कहा जाए कि संगठनकर्ता के रूप पटेल हमेशा पूजनीय रहेंगे। हर विपरीत परिस्थितियों में कांग्रेस को उबारने में अहमद पटेल की मुख्य भूमिका रही और अपने भरोसे को हमेशा पार्टी के प्रति बनाये रखा। पीसीसी सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ  ने कहा कि पटेल का जाना कांग्रेस के संगठन को बहुत बड़ा नुकसान है, आज के हालातों को देखते हुए पटेल का होना आवश्यक था उनके स्थान को भर पाना नामुमकिन है। प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, ब्लॉक अध्यक्ष रमजान कच्छावा, महासचिव ललित तेजस्वी, सचिव मनोज किराडू, देवेंद्र बिस्सा, फि रोज अहमद भाटी, हरिशंकर नायक, अत्ता हुसैन कादरी, एजाज पठान, एनुल अहमद,अब्दुल रहमान लोदरा, हरि पारीक, ताहिर हसन, जाकिर हुसैन ने भी सम्बोधित करते हुए पटेल की आत्मिक शांति की प्रार्थना की। इस अवसर पर रामगोपाल, विकास तंवर सहित कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे। 


 


कांग्रेस के कद्दावर नेता थे पटेल : हाजी मकसूद अहमद
बीकानेर। पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद नेे कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और गांधी परिवार के भरोसेमंद अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व महापौर मकसूद अहमद ने बताया कि महाराष्ट्र में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार के गठन में अहमद पटेल ने अहम भूमिका निभाई थी। कांग्रेस नेता अनवर अजमेरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अपना वर्चस्व रखने वाले पटेल की हर वर्ग में लोकप्रियता रही। कांग्रेस में गांधी परिवार के विश्वसनीय पात्र थे अहमद पटेल।