गृह विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों का स्नेह मिलन 10 को


पहले और दूसरे बैच के विद्यार्थी जुड़ेंगे ONLINE, कुलपति प्रो. सिंह ने की तैयारियों की समीक्षा
बीकानेर, 5 नवंबर। गृह विज्ञान महाविद्यालय के पहले और दूसरे बैच (वर्ष 1989 एवं 1990) के पूर्व विद्यार्थियों का पहला वर्चुअल स्नेह मिलन कार्यक्रम 10 नवंबर को आयोजित होगा। इसकी तैयारियों के संबंध में गुरुवार को बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय द्वारा अच्छी पहल की गई है। इसके माध्यम से लगभग 30 वर्ष पूर्व यहां पढ़े विद्यार्थियों को एक बार फिर एक-दूसरे के बारे में जानने का मौका मिलेगा तथा यह नए विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी होगा। उन्होंने कहा कि गृह विज्ञान महाविद्यालय में पढ़ चुके यह विद्यार्थी वर्तमान में देश और दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से इन्हें अपने अनुभव साझा करने का अवसर मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि दोनों बैच के सभी पूर्व विद्यार्थियों से संपर्क किया जाए तथा महाविद्यालय के अब तक रह चुके अधिष्ठाताओं और प्राध्यापकों को भी वर्चुअली जोड़ने के प्रयास हों। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से हों। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डाॅ. विमला डुंकवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत 10 नवंबर को प्रातः 10 बजे होगी। अधिष्ठाता और कुलपति के संबोधन के बाद पूर्व विद्यार्थियों द्वारा अपने विचार रखे जाएंगे। इस दौरान महाविद्यालय की विकास यात्रा से जुड़ी फिल्म भी दिखाई जाएगी और ई-पब्लिकेशन का विमोचन होगा। उन्होंने बताया कि पहली बार हो रहे इस आयोजन के प्रति पूर्व विद्यार्थियों में उत्साह है। आयोजन के लिए दायित्व निर्धारित कर दिए हैं। विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा ने कहा कि यह कार्यक्रम, महाविद्यालय के लिए नई शुरूआत होगी। इसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के प्रयास हों। इस दौरान सुनीता चौहान, डाॅ. रुपम गुप्ता, जयश्री गोदारा तथा चांदनी स्वामी आदि मौजूद रहे।