गौसेवी मुणोत को गाय का मेमेंटो भेंट कर दी शुभकामनाएं / जब तक कोरोना की दवाई नहीं, कोई ढिलाई नहीं : मुणोत


 



 


बेंगलुरु। यहां विजयनगर स्थित मारुति मेडिकल के संचालक, कन्नड़ फिल्मों के निर्माता-अभिनेता, उद्यमी एवं प्रमुख गौ भक्त महेंद्र मुणाैत ने सभी देशवासियों को दीपावली, भगवान महावीर के निर्वाण दिवस एवं नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दी है। इस दौरान समाजसेवी शांतिलाल गुगलीया दंपत्ति द्वारा महेंद्र-सुरक्षा मुणोत का गाय के प्रतीक मेमेंटो भेंट कर सत्कार किया। सुरेश टपरावत ने बताया कि इस अवसर पर मुणोत ने वर्तमान परिपेक्ष्य में कोरोना से बचाव का संदेश देते हुए कहा कि जिस प्रकार हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के नाम आह्वान किया है कि जब तक कोविड की दवाई नहीं, तब तक किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतनी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना सरीखी गंभीर महामारी से जूझ रहा है। कोरोना  वायरस श्वसन तंत्र को बुरी तरह प्रभावित करता है। दीपावली रोशनी का पर्व है, प्रतिवर्ष इस दिन लोग रोशनी के साथ-साथ विविध प्रकार से उल्लास मनाते हैं, ऐसे आज के दौर में इस उल्लास को हमें जरूरतमंदों की हर सम्भव मदद-सहयोग करके उनके जीवन में सरस भरना चाहिए। मुणोत ने कोरोना से बचाव के लिए सरकारी गाइडलाइंस की पालना करने, नियमित मास्क लगाए रखने, उचित दूरी बनाए रखने की भी सीख दी।