एडीजे अग्रवाल ने किया निरीक्षण, पीबीएम हॅास्पीटल सेंटर में बने सखी वन स्टॅाप केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियां


 



 


बीकानेर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, (राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर) के निर्देशानुसार पवन कुमार अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा पीबीएम अस्पताल परिसर में स्थापित सखी वन स्टॉप सेंटर का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिसर का मेन गेट जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पाया गया व हाथ धोने का वॉसबेसिन टूटा हुआ था। केन्द्र पर मास्क, ग्लव्ज उपलब्ध न होना व सैनेटाईजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध न होना कार्मिको द्वारा बताया गया।  साथ ही निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि उक्त केन्द्र पर कार्यरत कर्मचारीगण को दिसम्बर 2019 के पश्चात से आज तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। उपस्थित कर्मचारीगण ने इस बात को लेकर पीड़ा जाहिर की कि उन्हें कई माह से वेतन नहीं मिल रहा है। कोविड-19 के इस कष्टदायक समय में भी कर्मचारियों को पिछले कई माह से वेतन नहीं मिलना अत्यन्त ही पीड़ा जनक है। सखी सेंटर पर सभी आने वाली पीडि़त महिलाओं हेतु परामर्शदाता, पुलिस कर्मी, चिकित्साकर्मी, व आपातकालीन अस्थाई ठहरने की व्यवस्था 24 घंटे उपलब्ध रहती है। साथ ही पीडि़त महिलाओं को जरूरत होने पर नि:शुल्क कानूनी सहायता भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। उक्त केन्द्र पीडि़त व उत्पीडऩ की शिकार महिलाओं को अविलंब सहायता व राहत दिलाने हेतु स्थापित किया गया है।