भारतीय वन सेवा के हरियाणा कैडर के अधिकारी डाॅ. सुनील कुलपति प्रो. सिंह से मिले 


 





बीकानेर, 24 नवंबर। भारतीय वन सेवा के हरियाणा कैडर के अधिकारी डाॅ. सुनील ढाका ने मंगलवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह से मुलाकात की तथा अपनी पुस्तक ‘एनवायरमेंट इकाॅलोजी बायोडायर्वसिटी एंड क्लाइमेट चेंज’ की प्रति भेंट की। इस दौरान कुलपति ने कहा कि भारत भौगोलिक रूप से विविधताओं वाला देश है। कहीं ऊंचे पहाड़ तो कहीं रेतीले टीबे और कहीं पानी की बहुतायत है। सभी क्षेत्रों की फसलें एवं कृषि की विधियां भी अलग-अलग हैं। कृषि क्षेत्र में काम करने वाले विद्यार्थियों और वैज्ञानिकों को इनकी जानकारी होना जरूरी है। ऐसे में ‘एनवायरमेंट इकाॅलोजी बायोडायर्वसिटी एंड क्लाइमेट चेंज’ जैसी पुस्तकें लाभदायक सिद्ध हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाएं देने वाले युवाओं के लिए भी यह अच्छा प्रयास है। डाॅ. ढाका ने बताया कि इस पुस्तक को उन्होंने और भारतीय वन सेवा के गुजरात कैडर के अधिकारी डाॅ. यदु भारद्वाज ने लिखा है। इसे प्रमुख रूप से संघ लोक सेवा आयोग और राजस्थान लोक सेवा आयोग सहित प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से लिखा गया है। इसमें क्लाइमेंट परिवर्तन के दौरान फसल उत्पादन, इसका पौधों पर प्रभाव, ग्रीन एनर्जी, ग्लोबल एवं लोकल बायोडायर्वसिटी, नेशनल पार्क, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी आदि के बारे में बताया गया है। इस दौरान कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के पशुपालन विभाग के डायरेक्टर इंचार्ज डाॅ. पी. पी. सिंह भी मौजूद रहे।