तीन स्टेशनों पर खड़े सवारी गाडिय़ों के खाली रैक के कोचों से चोरी हुए 72 नग बैटरी बरामद


 


बीकानेर, 19 अक्टूबर। उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के तीन स्टेशनों पर सवारी गाडिय़ों के खड़े खाली रैक के कोचों से चोरी हुए 72 नग बैटरी को सोमवार को बरामद कर लिया गया है। जिनकी कीमत 57 हजार 600 बतायी जा रही है। रेलवे के सीनियर डीसीएम जितेंद्र मीना ने बताया कि बीकानेर मण्डल में नाल स्टेशन पर 5 सितम्बर को, श्रीकोलायत व नापासर स्टेशन पर 8 अक्टूबर को सवारी गाडियों के खाली खडे रैक के कोचों से क्रमश: 19, 19 व 34 नग बैटरी चोरी की घटना होने पर निरीक्षक नरेश यादव, रेसुब पोस्ट बीकानेर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपी टैक्सी चालक असगर अली व कबाड़ी असरफ  को गिरफ्तार कर कबाड़ी के बाड़े से 72 नग बैटरी कीमत 57600/- की बरामदगी की गई। मामले में संलिप्त अन्य दो सह आरोपियों को वांछित घोषित किया गया। उक्त कार्य में बीकानेर एसपी दफ्तर में पदस्थापित हैड कॉन्सटेबल दीपक यादव व कॉन्सटेबल दलीप का तकनीकी मदद में विशेष योगदान रहा।