रेलवे जीएम आनन्द प्रकाश ने विभागाध्यक्ष और मण्डल रेल प्रबंधको के साथ समीक्षा बैठक की


 


यात्री सुविधाओं, संरक्षा, समयपालना, स्वास्थ्य प्रोटोकाॅल व माल लदान सहित विषयों पर चर्चा की गई


जयपुर, 6 अक्टूबर। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर विभागों के विभागाध्यक्षों तथा चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधको के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मण्डल रेल प्रबंधक वीडियों काॅन्फ्रेस के माध्यम से जुडे हुये थे। समीक्षा बैठक में  आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक.उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया कि विगत समय में उत्तर पश्चिम रेलवे पर जो कार्य हुये है उनकी रेलवे बोर्ड द्वारा सराहना की गई है जिसमें इस रेलवे पर माल लदान में वृद्धि तथा मालगाडियों की औसत गति में बढोतरी प्रमुख है। उत्तर पश्चिम रेलवे के इन्हीं प्रयासों व उपलब्धियों के चलते 17 अक्टूबर को माननीय रेल मंत्री द्वारा महाप्रबंधक के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश ने समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से इस बात पर जोर दिया कि इस रेलवे पर पार्सल आय को बढाया जाये तथा खर्चों को कम किया जाये। बैठक में आगामी त्यौहारों के सीजन को देखते हुये इस बात पर भी चर्चा की गई कि 15 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक संचालित की जाने वाले स्पेशल ट्रेनों के दौरान हमें विषेष व्यवस्थाएं करनी होगी, जिसमें स्वच्छ भारत के तहत स्टेशनों तथा ट्रेनों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जानी चाहिये तथा स्वस्थ भारत के अनुसार कोरोना के संक्रमण को देखते हुये सभी स्वास्थ्य प्रोटोकाॅल का पालन सभी को सुनिश्चित करना है। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य प्रोटोकाॅल के अनुसार सभी यात्री कन्फर्म टिकट होने पर ही यात्रा करें, स्टेशन पर समय से पूर्व पहुंचे, खाने पीने का सामान घर से लेकर आये, कम्बल, चद्दर इत्यादि घर से लेकर आये। सैनिटाइजेशन व सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करें। बुखार इत्यादि होने पर यात्रा न करें। इसके साथ ही उन्होंने डिजीटल भारत की बात करते हुये कहा कि इसका उपयोग रेलवे पर टिकट बुकिंग तथा पेमेन्ट सम्बंधित कार्यों में अधिकाधिक करने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया जाना चाहिये ताकि एक दूसरे के सम्पर्क में आने की संभावना कम से कम हो। रेलवे पर उपयोग में आ रही ई-एप्लीकेशन जैसे ई-डैश, एचआरएमएस व ई-पास की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक ने रेलवे चिकित्सालयों में कोविड के मरीजों के लिये किये जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की, जिसमें आॅक्सीजन की उपलब्धता तथा उपचार में क्वालिटी पर विशेष बल दिया। उत्तर पश्चिम रेलवे पर आधारभूत ढ़ांचे को सुउृढ़ करने के चल रहे दोहरीकरण व विद्युतीकरण के कार्यों की भी समीक्षा की एवं संरक्षा, आगामी सर्दियों के मौसम में बरती जाने वाली सावधानियों तथा समयपालना के विषय पर भी गहन चर्चा की गई। 16 से 30 सितम्बर तक मनाये गये स्वच्छता पखवाडे में आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक.उत्तर पश्चिम रेलवे ने नवीन परशुरामका की अजमेर मण्डल पर 100 प्रतिशत समयपालना प्राप्त करने तथा मदार स्टेशन पर नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य के लिये सराहना की।