बीकानेर, 29 अक्टूबर। यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष फूलसिंह ओला ने गुरुवार को बीकानेर मेें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला देहात कांग्रेस कार्यालय में बतौर हस्ताक्षर अभियान प्रभारी के रुप में किसानों के लिए आए अधिनियमों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया। इस अवसर पर उनके साथ देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गहलोत सहित अनेक मौजूद थे। ओला ने तीनों किसान विरोधी विधेयकों के बारे में सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। ओला ने कहा कि यह हस्ताक्षर प्रपत्र 04 नवम्बर को सभी विधानसभा क्षेत्रों को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जमा करवाने होंगे। गहलोत ने कहा कि विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े किसान नेताओं, मंडी व्यपारियों व छतीस कॉम के आमजन से हस्ताक्षर करवाकर केंद्र सरकार के किसान विरोधी विधयेकों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर देहात कांग्रेस प्रवक्ता ओमप्रकाश सेन ने बताया कि पीसीसी सदस्य किसनलाल मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह चारण, सुषमा बारूपाल, श्रीराम पंवार, गणेशाराम दांवा, उपाध्यक्ष मालचंद कस्वां, सीताराम नायक, ब्लॉक अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, नापासर ब्लॉक अध्यक्ष कानाराम कूकना, सूडसर ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू, ब्लॉक अध्यक्ष मेघसिंह रामेश्वर लाल, पूर्णा राम, ओमप्रकाश नोरगदेसर, राकेश कूकना, अखबार अली, महेंद्र जाट, महासचिव मनोजकुमार मुंड, हरभजन, खेताराम सहित अनेक मौजूद थे।