बीकानेर। हिंदूवादी नेता अनिल सोनी झूमरसा ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखकर सोनी टीवी चैनल पर जारी कार्यक्रम केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है। सोनी ने अपने पत्र में लिखा केबीसी के हाल ही प्रसारित हुए एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन एक प्रश्न पूछते हैं, जिसमें वह पूछते हैं कि यह आवाज पहचाने यह देश के किस युवा नेता की है..? जो चार ऑप्सन उत्तर दिए गए उनमें उमर खालिद, कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल के नाम है। हिंदुत्व के कट्टर समर्थक झूमरसा ने कहा कि यह देश के युवा नेता कैसे हो सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनी टीवी और इसके प्रायोजकों का मूल हिंदुओं को अपमानित करना तथा देश के गद्दारों को हीरो के रूप में प्रस्तुत करना है, जो कतई सही नहीं है। अनिल सोनी ने कहा कि अमिताभ बच्चन के अनुसार उमर खालिद देश का युवा नेता है। स्क्रीन पर प्रश्नों के रूप में लिखें चारों नामों के खिलाफ देश के विरुद्ध विभिन्न अपराध के लिए एफआईआर हो चुकी है। 3 जने तो जेल में भी रहे हैं। सोनी ने कहा कि अमिताभ बच्चन जैसे पैसे के भूखे व्यक्ति को यह नहीं दिखाई दे रहा है कि उमर खालीद जैसे शख्स जिसे कथित तौर पर दंगे भड़काने, 'भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाल्लाह..!' जैसे नारे लगाने और आतंकवादियों से संबंध रखने के अभियोग में जेल रखा जा रहा है, को केबीसी भारत का युवा नेता बता रहा है।कन्हैया कुमार ने भी भारतीय सेना को अत्याचारी और बलात्कारी बताया था। सोनी ने कहा कि जब कि यह चारों लोग अलगाव समर्थक हैं। नक्सलवादी और पाकिस्तानियों के पक्ष में रहते हैं। उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन को महानायक देश की जनता ने बनाया और राम मंदिर, 370 जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर चुप रहना उनकी धृष्टता ही है। उन्होंने उद्वेलित लहजे में यह भी कहा कि कमाने के लिए क्या देश की संप्रभुता से भी समझौता किया जा सकता है?