भव्य शक्तिपुंज दिव्य कलश का इंदौर में आगमन
इंदौर। श्री कृष्णगिरी पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ भक्त मंडल, इंदौर में भव्य शक्तिपुंज दिव्य कलश का आगमन हुआ। भव्य स्वागत के साथ श्रीजी वाटिका पर भक्त मंडल एवं महिला मंडल ने पूजन व दर्शन का लाभ लिया। दिव्य कलश आगामी दिवाली तक इंदौर शहर , उज्जैन, जावरा, राजगढ़ आदि भक्तों के निवास पर प्रवेश करेगा। जहां भक्त मंडल के परिवारजन सुख, शांति, समृद्धि व कोरोना महामारी की शांति के लिए पूजन व 108 गुलाब के पुष्प से गुरुदेवश्रीजी डॉ वसंतविजयजी म.सा. द्वारा दिये गए अलौकिक मंत्र से जाप करेंगे। दिवाली पश्चात पंचमी के पूर्व दिव्य कलश इंदौर प्रवेश करेगा, लाभ पंचमी को समारोह पूर्वक समापन गुरुदेव की आज्ञा व लाइव टेलीकास्ट द्वारा मार्गदर्शन प्रदान कर किया जाएगा। यह दिव्य कलश यात्रा गुरुदेवश्रीजी द्वारा गंगोत्री हिमालय से तैयार कर इंदौर में पिछले वर्ष की भव्य नवरात्रि की सालगिरह के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। विभिन्न कीमती रत्नों व दुर्लभ सामग्री से डॉ वसंतविजयजी म.सा. द्वारा अपनी सिद्ध साधना से तैयार किया गया है।