जयपुर। हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारणी व आम सभा ज़ूम एप के माध्यम से नियमित सेशन में संपन्न हुई।इस दौरान सर्वसम्मति से न्यायमूर्ति पूर्व राज्यपाल एनएल टिबरेवाल को संस्थान का तीन वर्ष के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। निर्वाचन अधिकारी एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक ने सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी से अवगत करवाया। उपस्थित सदस्यों ने बधाई के साथ धन्यवाद भी प्रेषित किया। संस्थान के संस्थापक डॉ जगदीश पारीक ने न्यायमूर्ति एनएल टिबरेवाल संस्थान के नशा मुक्ति व प्रीवेंटिव हेल्थ अभियान से काफी प्रभावित है। संस्थान के नवीन कार्यकारणी की घोषणा आगामी 2-3 दिवस में प्रारम्भ कर देंगे।
इसके अलावा अनेक ऐतिहासिक निर्णय संस्थान के द्वारा वेबिनार में लिए गए।
सभा मे डॉ प्रशांत चतुर्वेदी-जयपुर, अंतरंग आनंद योगीजी गुरुग्राम, अरुण गांगुरडै नंदुरबार, प्रियंका माने पुणे, राजेश भोला कैथल, नरेंद्रकुमार हर्ष जयपुर, राजासिंह कोलकाता, अनिता कोहक पिम्पलगांव, श्यामसिंह शेखावत, शंकरलाल पारीक जयपुर, सागरमल राठी, पारुल मुम्बई, फातिमा शेख, डॉ सतपाल मलिक यूके, प्रशांत काथेपुरी-मालेगांव बलबीर शर्मा नाहन, भैरोसिंह जोधपुर, असलम पासा गुलबर्ग, श्रीधर पारीक, विष्णु राठी मुम्बई, सुदर्शन राव- गुड़गांव, शशिकान्त जैन जलगांव आदि ने भी सम्बोधन किया। मिशन एक करोड़ सदस्यता अभियान के लिये सार्थक प्रयासों की जानकारी साझा की गई।
न्यायमूर्ति पूर्व राज्यपाल एनएल टिबरेवाल होंगे हेल्प इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष