बेटियां हर घर की शान होती हैं। मां से ज्यादा पिता की जान होती है। बेटी मां-बाप से चाहे कितनी भी दूर हो, लेकिन उनकी फिक्र करना वह कभी नहीं छोड़ती। बेटी मां से ज्यादा पिता की लाडली होती है। बेटी और पिता के इस खूबसूरत रिश्ते को सिर्फ वही दोनों समझ सकते हैं। एक बेटी और पिता हमेशा एक दूसरे के लिए एक दोस्त की तरह होते हैं, जो अपनी हर बात एक दूसरे को शेयर करते हैं। एक पिता अपनी लाडली की हर ख्वाहिश पूरा करना चाहता, उसे दुनिया की हर खुशी देना चाहता है। वहीं, एक बेटी के लिए उसके पिता ही उसके हीरो होते हैं।
मां-बाप के साथ बेटी के इस खास रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए ही हर साल भारत में 27 सितंबर को बेटी दिवस (Daughters Day) मनाया जाता है। इस साल भी डॉटर्स डे (Daughters Day) 27 सितंबर को ही मनाया जा रहा है।
डॉटर्स डे (Daughters Day) के लिए यहां सबसे पॉपुलर और फेमस मैसेजेस दिए गए हैं, जिन्हें भेजकर आप अपनी बेटी को ये एहसास दिला सकते हैं कि वह आपके लिए कितनी स्पेशल है। अपने करीबियों, दोस्तों और परिवार वालों को ये मैसेज भेजकर आप बेटी दिवस की शुभकामनाएं भी दे सकते हैं।
--
बेटी दिवस (Daughters Day) के मैसेजेज
बेटे भाग्य से होते हैं
पर बेटियां सौभाग्य से होती हैं
-
खिलती हुई कलियां हैं बेटियां
मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां
घर को रोशन करती हैं बेटियां
लड़के आज हैं तो
आने वाला कल हैं बेटियां
-
एक मीठी सी मुस्कान है बेटी
यह सच है कि मेहमान है बेटी
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से, अनजान है बेटी
-
वैसे तो हर दिन ही खास है
जब मेरी फैमिली मेरे साथ है
पर आज के दिन मुझे
एक अनुठा एहसास है
डॉटर्स डे आज है और...
मुझे अपनी लाडली पर नाज़ है
-
बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती
फिर भी बेटियां कभी भी अधूरी नहीं होती
-
मां के दिल का टुकड़ा
और पापा की परी होती हैं बेटियां
-
बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा
बेटी ही है संस्कारों का परिंदा
अगर दोगे उसे भी खुला आसमान
तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम
-
लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आंगन में
जीवन में खुशबू तो बेटी के आने से ही होगी
-
वो शाख़ है न फूल अगर तितलियां न हो
वो घर भी कोई घर है जहां बेटियां न हो
-ममता एम. रांका, बीकानेर