आचार्यश्री शिवमुनिजी महाराज का 79 वां जन्म दिवस 18 को


सामूहिक 79 हजार सामायिक एवं एकासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा जन्मोत्सव


जैन कॉन्फ्रेंस के मंत्री सुनील सांखला जैन ने दी जानकारी


बेंगलुरु। ध्यान गुरु, आत्मज्ञानी सदगुरुदेव, श्रमण संघीय चतुर्थ पट्टधर आचार्य सम्राट श्री शिवमुनिजी महाराज के 79 वें जन्मोत्सव  को 18 सितम्बर 2020 को श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ़्रेंस  नई दिल्ली के तत्वावधान में धर्म-ध्यान, त्याग-तप व साधना-आराधना के साथ मनाया जाएगा। जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय मंत्री सुनील सांखला जैन ने बताया कि आचार्य श्री के जन्मोत्सव पर देश और दुनिया के श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक रुप से 79000 सामायिक एवं सामूहिक एकासन के साथ तप-साधना दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सुनील सांखला जैन ने बताया कि आचार्यश्री शिवमुनिजी बालेश्वर, सूरत (गुजरात) में चातुर्मासार्थ विराजित है। 18 सितंबर को प्रात: 7 से 8 बजे आचार्यश्री जी द्वारा "वीतराग सामायिक आत्म ध्यान साधना" का (लाइव) सीधा प्रसारण फेसबुक, यूटूब पर होगा। साथ ही आचार्यश्री के मुखारविंद से एकासन तप का प्रत्याख्यान एवं मंगल पाठ होगा। देशभर में चातुर्मासार्थ विराजित साधु साध्वियों के सानिध्य में एवं सभी श्री संघों द्वारा आचार्यश्रीजी के जन्मोत्सव के अवसर पर सामायिक एवं एकासन दिवस पर ऑनलाइन वर्चुअल विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जैन कॉन्फ़्रेन्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस मोदी जैन ने चतुर्विध संघ, सकल श्री संघ से सविनय निवेदन किया है कि अधिक से अधिक, सपरिवार सामायिक एवं एकासन करते हुए अपने घर पर रह कर आचार्यश्री के जन्म जयंती पर तप व त्याग की भेंट दे। उन्होंने कहा कि सामायिक साधना एवं एकासन अधिक से अधिक स्वयं करें और औरों को भी प्रेरित करें।