नई दिल्ली। रक्षा दी सेवियर की अध्यक्ष श्रीमती इंदु राजपूत ने देश के 74वें स्वाधीनता दिवस पर सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्रीमती इंदु ने अपने संदेश में कहा कि आज इस राष्ट्रीय पर्व के मौके पर आजादी के आंदोलन में अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले देश के अनगिनत अमर शहीदों और स्वाधीनता सेनानियों के संघर्ष को याद करते हुए हमारा शीष उनके सम्मान में श्रद्धा से झुक जाता है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 73 सालों के गौरवमयी सफर में हमारे मुल्क ने सभी क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास और तरक्की की मिसाल कायम करते हुए पूरी दुनियां में अपने पुरुषार्थ, सामर्थ्य और ताकत का लोहा मनवाया है। आज विश्व पटल पर भारत की जो अलग पहचान है, उसके मूल में स्वतंत्रता संग्राम में निःस्वार्थ भाव से मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले लोगों का त्याग, बलिदान और समर्पण है।
रक्षा दी सेवियर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद हमारे स्वर्णिम सफर में देश का अग्रिम मोर्चे से नेतृत्व करते हुए अनेक स्वतंत्रता सेनानियों-महान नेताओं ने मुल्क में विकास और प्रगति के नए आयाम स्थापित किए।
स्वतंत्रता दिवस पर इंदु राजपूत 'रक्षा' ने दी शुभकामनाएं