श्रमण संघ में पर्युषण महापर्व 15 से 22 अगस्त तक मनाया जाएगा



जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय मंत्री सुनील सांखला ने दी जानकारी


बेंगलुरु। श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ़्रेन्स के राष्ट्रीय मंत्री सुनील सांखला जैन ने बताया कि आत्मज्ञानी, सदगुरुदेव, युग प्रधान व ध्यान गुरु, श्रमण संघीय आचार्य सम्राट डॉ. श्री शिवमुनिजी महाराज के निर्देशानुसार श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रमण संघ के प्रति श्रद्धावान चतुर्विध श्री संघ वर्ष 2020 के पर्युषण पर्व की आराधना इस बार 15 अगस्त से शनिवार 22 अगस्त 2020 तक मनाएगा। उन्होंने सभी से पर्वाधिराज की आराधना तप व त्याग से मनाने की प्रेरणा दी है। साथ ही कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी सरकारी निर्देशों का पालन करने की भी सीख दी है। सुनील सांखला जैन ने बताया के पर्युषण महापर्व के अवसर पर अनेक संघो द्वारा चातुर्मास विराजित गुरु भगवंतो द्वारा ऑनलाइन विशेष प्रवचन की व्यवस्था होगी, जिससे श्रद्धालु घर बैठे ही उनसे मोबाइल अथवा कम्प्युटर के माध्यम से जुड़कर धर्म आराधना कर सकेंगे। सांखला के मुताबिक रविवार 23 अगस्त को क्षमापना दिवस के रूप में मनाया जाएगा।