मिटे कांग्रेस सरकार पर आया 'संकट', पप्पू व्यास के नेतृत्व में विद्वान पंडितों ने किया हवन-यज्ञ के साथ रुद्राभिषेक


 


बीकानेर, 6 अगस्त (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान में कांग्रेस सरकार पर चल रहे संकट को मिटाने हेतु गुरुवार को बीकानेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नवरतन व्यास (पप्पू) के नेतृत्व में विद्वान पण्डितों द्वारा बाबा फूलनाथ तालाब पर हवन (यज्ञ) करने के साथ-साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक का कार्यक्रम किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में पण्डित महेश व्यास, लाला महाराज पुरोहित, गोपाल पुरोहित, आज्ञाराम पेडिवाल, नारायण दास किराडू, मनीष पुरोहित, देवकीनन्दन व्यास, रामदेव छंगाणी, किशन पंवार, पंकज कल्ला, पवन पेडिवाल, जय श्रीकृष्ण छंगाणी वगैरह सम्मलित हुवे और ईश्वर से प्रार्थना की गई और कांग्रेस पार्टी हेतु मंगलकामना की गई।