मातृछाया की मीटिंग में धर्म-कर्म पर हुई चर्चा 


बेंगलुरु। जैन समाज की महिलाओं के अग्रणी स्वयंसेवी सामाजिक संगठन मात्रछाया की मैनेजिंग कमेटी की एक मीटिंग यहां आयोजित हुई। जिसमें संस्था के पंजीयन एवं 80जी में मान्यता हेतु सामूहिक चर्चा की गई।  साथ ही पर्वाधिराज पर्व पर्युषण के मद्देनजर शहर की विभिन्न गौशालाओं में जीव दया, भक्ति एवं साधार्मिक भक्ति पर अध्यक्ष निर्मला दातेवाडिया द्वारा रूपरेखा बनाकर प्रस्ताव रखा गया। उन्होंने बताया कि पर्वों के अवसर पर किए गए दान धर्म का चार गुना फल प्राप्त होता है। मातृछाया में नए सदस्यों के जुड़ाव की विस्तृत जानकारी भी उन्होंने दी।श्रीमती लीला ललित भंसाली ने सभी का स्वागत किया। मातृछाया की मंत्री त्रिशला कोठारी ने बताया कि पुष्पा नागोरी, पवनी तलावत, रेशमा बडोला, ललिता पी नागोरी, कंचन राजू जैन, पुष्पा सोनीगरा आदि ने अपनी-अपनी जिम्मेवारियों के निर्वहन का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सभी का आभार त्रिशला कोठारी ने जताया।