14 दिन बाद डोनेट कर सकते हैं प्लाजमा
मेहता सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहां कि जो मरीज कोरोना से पूर्व में पीड़ित थे, उसकी संपूर्ण जानकारी आपके पास उपलब्ध है। ऐसे में आप अपने अधिनस्थ व्यक्ति चिकित्सक के साथ इन सब लोगों से संपर्क करें और उन्हें बताएं कि कोई भी वह रोगी जिसे पहले कोरोना हुआ था वह स्वस्थ होने के बाद और अंतिम नेगेटिव आने के 14 दिन बाद प्लाजमा डोनेट कर सकता है। इस तरह आप एक बेहतर नागरिक बन कर कोरोना की इस जंग में अपनी सीधी भागीदारी निभा सकते हैं। अगर एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो जाता है और जब वह स्वस्थ होता है तो उस व्यक्ति में एंटीबॉडी विकसित हो जाती है और उस विकसित एंटीबॉडी से अन्य गंभीर रोगों का इलाज लगभग 100 फीसदी हो जाता है।
60 वर्ष से कम व्यक्तियों को करें चिन्ह्ति
उन्होंने कहा कि संपर्क करते समय इस बात का भी ध्यान रखें जिसकी उम्र 18 से अधिक और 60 से कम है। ऐसे व्यक्तियों को ही चिन्हित कर प्लाजमा थेरेपी के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हें बताया जाए कि आप अब एक स्वस्थ व्यक्ति हैं और आपका रक्त लेकर उसमें से प्लाज्मा निकाला जाएगा। इसके बाद रक्त की अन्य सभी रक्त कणिकाएं डालकर चढ़ाया जाता है। इस तरह केवल कोरोना से लड़ने की जो एंटीबॉडी आपके अंदर विकसित हुई है उसी का उपयोग इलाज में किया जा रहा है।मेहता ने कहा कि आप उन्हें कि आपका प्लाज्मा अब बीकानेर के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस तरह हम आपके सहयोग से इस महामारी से और बेहतर तरीके से विजय प्राप्त कर सकते हैं, और शरीर में किसी तरह की शरीर में थकावट या कमजोरी नहीं आएगी अगर चिकित्सक और प्रशासनिक अधिकारी इस बात को बेहतर तरीके से समझा देंगे तो कोरोना विजेता स्वेच्छा से प्लाजमा दान करने के लिए आगे आएंगे। जिला कलक्टर ने कहा कि जिन रोगियों को होम क्वाॅरेन्टाईन किया हुआ है, उन सब का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से होना चाहिए और जब नेगेटिव आ जाएं तभी वह घर से बाहर निकले और पॉजिटिव से नेगेटिव होने पर घर के बाहर चस्पा किए हुए नोटिस पर भी यह भी लिखें कि अब यह घर कोरोना मुक्त हो गया है। आपका यह कार्य मोहल्ले में रहने वालों के लिए एक अच्छा संदेश जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि पीबीएम अस्पताल के कोविड-19 केयर सेंटर में बनी हेल्प डेस्क पर जो भी व्यक्ति अपनी किसी तरह की शिकायत दर्ज करवाता है तो उसका समाधान कर उसे पुनः सूचित भी किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा संचालित सभी कोविड-19 केयर सेंटर में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए तथा यह भी सुनिश्चित करें कि वहां भोजन एवं सफाई व्यवस्था भी बेहतर रहे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच. गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चैधरी, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नरेंद्र पाल सिंह, न्यास सचिव मेघराज सिंह मीणा, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा सहित सभी प्रभारी अधिकारी एवं एरिया मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
मानवीय भावनाओं को ध्यान में रखकर कोरोना विजयी व्यक्ति करें प्लाजमा दान: कलक्टर नमित मेहता
छोटीकाशी डॉट पेज। बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने पी.बी.एम. अस्पताल के अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अब तक जितने रोगी स्वस्थ हुए हैं, उन सब से संपर्क किया जाए और उन्हें यह संदेश दें कि आप कोरोना विजय व्यक्ति हैं और आपके प्लाजमा से कोरोना पीड़ित शत प्रतिशत स्वस्थ हो सकता है। इसलिए आप मानवीय भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपना प्लाज्मा डोनेट करें, ताकि कोरोना के रोगियों को प्लाजमा थेरेपी के माध्यम से स्वस्थ किया जा सके।