लालेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मनाया वन महोत्सव, लगाए पौधे



वंदे मातरम मंच व हिन्दू आर्मी का कार्यक्रम


बीकानेर। वंदे मातरम मंच के बैनर तले शिव बाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव मंदिर में 21 फलदार औषधीय पौधे तथा फूलों के पौधे लगाए गए। इस दौरान वंदे मातरम मंच टीम और हिंदू आर्मी की टीम द्वारा संयुक्त रूप से यह पौधरोपण किया गया। मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर ने बताया लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी के बाल उद्यान में अमरुद, कनेर, गुलाब, मोगरा के अलावा कई तरह के औषधि पौधे जिसमें शतावरी व तुलसी आदि के पौधे लगाए गए। लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता संवित स्वामी सोमगिरीजी ने वृक्षारोपण के कार्य को प्रकृति संरक्षण में महान कार्य बताया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि पौधे जब वृक्ष बन जाते हैं तब वह हमारे जीवन का संरक्षण करते हैं। अनेक जीवों को जीवन दान देते हैं। परिवार के सभी सदस्यों को अपने जीवन में वृक्षारोपण का पुनीत कार्य अवश्य करना चाहिए। स्वामी विमर्शआनंदजी ने भी अपने हाथों से पौधे लगाए और कहा कि हर व्यक्ति को प्रकृति से प्रेम करना चाहिए।
वंदे मातरम मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर, संरक्षक मालचंद जोशी, जिला संयोजक मुकेश जोशी, कन्हैयालाल पंवार, पर्यावरणविद निर्मल बरडिया, समाजसेवी लक्ष्मण मोदी, हिंदू आर्मी के जिलाध्यक्ष सुनील राज भामा, महामंत्री श्याम सोनी, वंदे मातरम मंच के पर्यावरण प्रेमी मास्टर भंवरलाल लिंबा, वंदे मातरम मंच के सह संयोजक और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के जिला अध्यक्ष राम लाल हलवाई, प्रमोद सिंह, दिनेश प्रजापत आदि ने वृक्षारोपण किया। साथ ही जीवामृत का पानी पौधों में देकर प्रकृति प्रेम का संदेश दिया। कोचर ने बताया कि वन महोत्सव के अंतर्गत अब तक 6 स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्य किया जा चुका है। वंदे मातरम मंच तथा हिंदू आर्मी  मिलकर इस कार्य को निरंतर करते रहेंगे।