छोटीकाशी डॉट पेज। बीकानेर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार वृक्षारोपण महा अभियान के सातवें दिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के निर्देशानुसार नारी निकेतन, बीकानेर में वृक्षारोपण किया गया। सचिव पवन कुमार अग्रवाल, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने बताया कि आज नारी निकेतन परिसर में लगभग 25-30 पौधे लगाए गए। शारदा देवी अधीक्षक नारी निकेतन व समाजसेवी बलविन्द्र सिंह यादव के सहयोग से परिसर में नीम, नींबू, गुलाब, गुलमोहर, काजलिया, बकेंन, मोगरा आदि के पौधे लगाए गए। अग्रवाल ने पर्यावरण की महत्ता को बताते हुए कहा कि एक पौधा लगाये जाने के उपरान्त जब वह वृक्ष का रूप ले लेता है तो उससे केवल उस वृक्ष को लगाने वाले नहीं बल्कि न जाने कितने लोगों को फायदा होता है। वृक्ष हमारे जीवनदायी है, हमें मिलकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, तभी हम पुन: हरियाली को जो वर्तमान में बढ़ते हुये आधुनिकीकरण के कारण खो चुकी है को पुन: प्राप्त कर सके। इसी क्रम में प्राधिकरण द्वारा प्रतिदिवस पौधों का वितरण किया जा रहा है।