ट्रेफिक के नए प्रावधानों के प्रति जागरुकता के लिए वीडियो को एसपी प्रहलादसिंह ने किया जारी
बीकानेर (छोटीकाशी डॉट पेज)। एसपी प्रहलादसिंह कृष्णियां द्वारा यातायात के नए प्रावधानों के प्रति आमजनता को जागरुक करने के लिए अभय कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर द्वारा तैयार किए गए वीडियो को सोशियल मीडिया पर जारी किया गया। यह वीडियो सेंटर के प्रभारी पुलिस निरीक्षक ईश्वरानंद के निर्देशन में कांस्टेबल ओमप्रकाश व महिला कांस्टेबल श्रीमती शीतल द्वारा तैयार किया गया है। इस वीडियो को बीकानेर पुलिस के फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है। एसपी ने बताया कि हाल ही में लागू किए गए जुर्माने के नए प्रावधानों के प्रति आम जनता में प्रचार-प्रसार करने व जागरुकता के लिए सोशियल मीडिया एक सशक्त माध्यम है। वीडियो से आम जनता में ट्रेफिक नियमों के प्रति अधिक जागरुकता आएगी। यातायात नियमों का पालन करने से जीवन सुरक्षित रहता है व भारी जुर्माने से भी बचा जा सकता है।