पूनिया की अनुशंसा पर रोजगार से वंचित, निराश्रित परिवारों को जोशी द्वारा सूखे राशन किट का वितरण


 


बीकानेर, 03 जुलाई (छोटीकाशी डॉट पेज)। कोरोना Covid-19 के दौर में अपने रोजगार से वंचित होने वाले एवं निराश्रित परिवारों की सहायता हेतु शुक्रवार को बीकानेर के भाजपा युवा नेता ऋषिमोहन जोशी Rishimohan Joshi ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष Satish Poonia सतीश पुनिया की अनुशंसा पर सराहनीय कदम उठाते हुए सूखे राशन की तीन सौ किट का वितरण किया। ऋषिमोहन ने बताया कि यह प्रयास उनके लिए है जो समय की इस विकट परिस्थिति में अपने रोजगारों को सुचारू रूप से ना करने के कारण जीविकोपार्जन हेतु असमर्थ हैं। उन्होंने आग्रह किया कि सभी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और अनावश्यक कार्यो के लिए घर से बाहर न जाए। कार्यक्रम में मदन गौपाल पुरोहित प्रदेश सचिव राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसाय समिति, सनु पुरोहित, भाजपा एस सी मोर्चा जिलाध्यक्ष जगदीश सौलंकी, निजी शिक्षक पवन कुमार जोशी, कीनिया महाराज, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक थानवी, प्रांतकार्य समिति सदस्य एबीवीपी गौरी शंकर जोशी, युवानेता कृशान्त पारीक, मनमत आचार्य, मनीष गज्जाणी, आनंद किराडू, दीपक पुरोहित सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।