बीकानेर, 20 जुलाई (छोटीकाशी डॉट पेज)। कोरोना महामारी के चलते पंजाब नैशनल बैंक के मंडल कार्यालय द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर देश के प्रत्येक जिले में आयोजित पीएनबी फाईट्स कोरोना अभियान के तहत सोमवार को बीकानेर स्थित अपना घर आश्रम में मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण किया गया। मंडल प्रमुख संजीव सिंह ने उपस्थित लोगों को मास्क लगाने और सेनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह देते हुए इस विकट समय में धैर्य एवं हिम्मत रखते हुए सरकार द्वारा जारी कोरोना सम्बन्धी सोशल डिस्टैन्सिंग निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया। उप मंडल प्रमुख विष्णु लाल बाना द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि कोटगेट थाना प्रभारी धर्म पूनिया को उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद् किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक अधिकारी विद्याधर सोनी एवं उप प्रबंधक अभिषेक भोजक भी उपस्थित थे।