बीकानेर। संभाग मुख्यालय की निजी ट्रेवल्स कंपनी मिलन ट्रेवल्स व बीकानेर के प्रमुख मिठाई नमकीन के निर्माता-विक्रेता प्रेमजी ग्रुप द्वारा तैयार फेसमास्क का लोकार्पण कलेक्टर नमित मेहता द्वारा कराया गया। प्रेमजी ग्रुप के वेदप्रकाश अग्रवाल व ट्रेवल्स के जतिन सहल भी इस अवसर पर मौजूद थे। बड़ी संख्या में बनाये गए ये फेस मास्क निशुल्क वितरित किये जायेंगे। उन्होंने इस दौरान कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सोशियल डिस्टेंस व जागरुक रहना बहुत जरुरी है। साथ ही घर से बाहर नहीं निकले और यदि जरुरत हो तो ही फेस मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने के साथ-साथ सरकारी निर्देशों की पालना भी करें।
कलेक्टर नमित मेहता ने किया फेस मास्क का लोकार्पण