हर्ष, रांका व डॉ मीणा सहित अनेक का सम्मान

 


बाफना स्कूल में  कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह आयोजित


बीकानेर। यहां के उपनगर गंगाशहर स्थित बाफना स्कूल में आज एक और नवाचार करते हुए बीकानेर के कुछ कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। जिन्होंने पिछले करीब 5 महीने से दिन- रात समाज की सेवा करते हुए अपने अथक प्रयासों के माध्यम से अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। स्कूल के सीईओ डॉ पी एस वोहरा ने बताया कि कोरोना महामारी ने हमको ना सिर्फ मानसिक रूप से आतंकित किया है, बल्कि हमारी जीवनचर्या को भी बहुत प्रभावित किया है। इन सब के बीच इन कोरोना योद्धाओं ने अपनी सेवाओं के माध्यम से बहुत बड़े स्तर पर पहल की तथा नगर के लोगों को इस महामारी से बचाने में अपना भरपूर सामर्थ्य लगाया। अब समाज का भी दायित्व बनता है कि इस प्रकार के योद्धाओं का सम्मान हो जिन्होंने पिछले कई महीनों से लगातार समाज की सेवा की हो। इस उद्देश्य को मद्देनजर रखते हुए शाला परिसर में प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा, डॉ संजय कोचर, उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग विकास हर्ष, प्रेस फोटो जर्नलिस्ट मनीष पारीक, डॉक्टर योगेंद्र तनेजा, डिप्टी सीएमएचओ  का सम्मान किया गया।