बीकानेर मंडल द्वारा तैयार की गई 'आपदा प्रबंधन पुस्तिका के पार्ट-2' का विमोचन


 


बीकानेर, 15 जुलाई (छोटीकाशी डॉट पेज)। संरक्षा विभाग, उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर मंडल द्वारा तैयार की गई 'आपदा प्रबंधन पुस्तिका के पार्ट-2' का विमोचन मंडल रेल प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा करवाया गया। विमोचन कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) पी.के. खत्री, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) डी.एल.मीणा की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल सुनील जोशी ने बताया कि इस बुकलेट में विभिन्न रेलवे स्टेशनों, एनजीओ, अन्य सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं, कार्यालयों के आवश्यक दूरभाष (चल संपर्क) माबाईल नंबर दिए हुए हैं । इन नंबरों का उपयोग आपदा के समय उपयोग करते हुए आपदा संकट में बचाव व राहत कार्य पहुंचाने में करके संबंधित क्षेत्र में सहायक साबित हो सकते है।