वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भामाशाह चूरा व कल्ला का सम्मान


 


बीकानेर। राकावत देशस्थ ऋग्वेदी ब्राह्मण महासभा व राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा छोटीकाशी बीकानेर के पुजारी व वैदिक कर्मकांडी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना लोकडाउन के दौरान राशन किट उपलब्ध करवाने में सहयोग करने वाले भामाशाह बीकानेर फाउंडेशन के सचिव कमल कल्ला व समाजसेवी राजेश चुरा का भामाशाह सम्मान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शॉल ओढ़ाकर, साफा व माला पहनाकर तथा अभिनंदन पत्र भेंट करके किया गया। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा ने कहा, दो महीनों से बंद मंदिर व विवाह, गृहप्रवेश अनुष्ठान आदि न होने के कारण बीकानेर में पुजारी व वैदिक कर्मकांडी पंडित बेरोजगार हो गए।


 



 


उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था इस विकट परिस्थिति में महासभा व अकादमी के आह्वान पर दानवीर भामाशाह कमल कल्ला व राजेश चुरा के सहयोग से 500 पुजारी व पंडित परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई गई। यह बीकानेर में पहला व अनूठा प्रयास था जो इस वर्ग को  समाजसेवी भामाशाहों ने राहत प्रदान की, जिसके लिये बीकानेर का सम्पूर्ण पुजारी व पंडित समाज इनका आभारी रहेगा। संस्कृत अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक शास्त्री पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा, पं जीवन दत्त उपाध्याय, पं हरीश पुरोहित, पं गणेश जोशी, शास्त्री कैलाश शर्मा, पं पुरषोत्तम व्यास, ज्योतिर्विद श्यामसुंदर बोड़ा, पुजारी चंद्रप्रकाश सेवग, पं मनोज स्वामी व पं राकेश राकावत आदि ने सम्मान किया तथा भामाशाह के साथ महासभा व अकादमी का भी आभार व्यक्त किया।