जयपुर, 18 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी, उप सेना प्रमुख ने गुरुवार को जयपुर सैन्य स्टेशन का दौरा किया। सेना के पीआरओ कर्नल सोम्बित घोष ने बताया कि जाट रेजिमेंट के कर्नल ऑफ रेजिमेंट के रूप में, यूनिट क्वार्टर गार्ड में पहूँचने पर उप प्रमुख ने बटालियन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। फिर उन्होंने बटालियन के सैनिकों को संबोधित किया और उन्हें अपने उत्कृष्ट कार्य को जारी रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस साल की शुरुआत में बटालियन के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ यूनिट साइटेशन से सम्मानित किए जाने की भी सराहना की। तत्पश्चात् उप प्रमुख ने हेडक्वार्टर सप्त शक्ति कमांड का दौरा किया, जिसमें उन्होंने आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर और कमांड के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की और ऑपरेशनल तत्परता के मुद्दों पर जानकारी ली।