शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी का शिक्षकों के सजग प्रहरी के रुप में 'कोरोना वारियर्स' सम्मान


 


बीकानेर, 25 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान के शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी का कोरोना संकटकाल समय में शिक्षकों की समस्याओं के प्रति सजग रहने पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के शिक्षक समाज की ओर से गुरूवार को कोरोना वारियर्स के रूप में अभिनन्दन किया गया। संगठन के प्रदेशमंत्री रवि आचार्य ने कोरोना वारियर्स अभिनन्दन पत्र, विनोद पुनिया ने शॉल एवं नरेन्द्र आचार्य ने तथा रमेश व्यास ने साफा देकर शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी का स्वागत किया। प्रदेशमंत्री रवि आचार्य ने बताया कि कोरोना संकटकाल में शिक्षकों से निरन्तर सीधा संवाद और समन्वय स्थापित करते हुए शिक्षकों के मनोबल को बनाये रखने में दिये गये योगदान तथा शिक्षकों के पक्ष को दृढता से अन्य विभागों के सम्मुख प्रस्तुत कर समस्याओं का समाधान करवाने के लिए कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मान किया गया। उपाध्यक्ष विनोद पुनिया ने कहा कि शिक्षक गरिमा के एक सजग प्रहरी के रूप में किये गये मार्गदर्शन से शिक्षकों का आत्मबल बढा साथ ही संवेदनशीलता के साथ जारी किये गये निर्देशो एवं परिपत्रो से व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर करने की इच्छाशक्ति के चलते शिक्षक अनेकानेक प्रकार के कार्यो से बच पायें। संगठन के नगरमंत्री आचार्य नरेन्द्र ने बताया कि निदेशक सौरभ स्वामी द्वारा विपरीत परिस्थितियो ंमें लगातार कार्य कर रहे शिक्षकों को कोरोना योद्धा के रूप में पहचान दिलवाने में किये गये महत्वपूर्ण प्रयासों से शिक्षक समाज भी गौरान्वित हुआ है।