सीएमएचओ डॉ. मीणा को कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा


 


बीकानेर, 13 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान के बीकानेर संभाग मुख्यालय पर कोरोना संक्रमण काल को रोकने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बी.एल. मीणा का कार्य बेहतरीन और प्रशंसनीय है। इसके लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को लोग याद रखेंगे। यह बात अन्नपूर्णा परिवार के पांचीलाल जोशी ने सीएमएचओ डॉ. मीणा का सम्मान करते हुए कही। उन्होंने टीम सीएमएचओ द्वारा समय-समय पर कोरोना संकटकाल के दौरान जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने की तारीफ करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाया और विश्वप्रसिद्ध मां करणी की फोटो फ्रेम प्रतिमा भी भेंट की। इस अवसर पर प्रवेश जोशी ने कहा कि टीम सीएमएचओ हर समय तत्पर है और तन, मन से लोगों की सेवा में जुटी हुई है। इसीलिए अन्नपूर्णा परिवार द्वारा सीएमएचओ को कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा गया है। इस मौके पर श्री नरसिंह सेवा समिति के कोषाध्यक्ष बिरजू तिवाड़ी, रामरतन, शिवप्रकाश, मनीष, यशवंत, शशिकांत सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे।