सीएम गहलोत को कोविड-19 राहत कोष में मंत्री भाटी ने सौंपा 05 करोड़ 44 लाख राशि का चैक


बीकानेर, 08 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जयपुर स्थित आवास पर पहुंच कर उन्हें 05 करोड़ 44 हजार रूपये राशि के चैक 'मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड 19' के लिए भेंट किए। भाटी ने बताया कि इसमें 05 करोड़ रूपये पीटीईटी नियंत्रक राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर द्वारा पीटीईटी 2019-20 की बचत राशि से भेंट किए गए है, साथ ही श्रीकोलायत विधानसभा के विभिन्न दानदाताओं और भामाशाहों द्वारा दिये गये 44 हजार रूपये की राशि। गौरतलब है कि 30 मई को भी मंत्री भाटी ने 20 लाख 21 हजार का चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेंट किए थे, पूर्व में भी उच्च शिक्षा विभाग के अधीनस्थ कार्यरत कार्मिकों, राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों आदि के सहयोग से एकत्रित काफी बड़ी राशि कोविड.19 के विरूद्ध संघर्ष में सहयोगार्थ मुख्यमंत्री सहायता कोष में मंत्री भाटी द्वारा जमा करवाई जा चुकी है।