रेंज के चारों जिलों में पुलिस अलर्ट, कर रही लोगों को जागरुक : आईजी जोसमोहन / फेसमास्क लोकार्पण


 


 


कोरोना से सावधानी ही बचाव है : आईजी जोस मोहन


बीकानेर, 25 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। बीकानेर रेंज के आईजी पुलिस जोसमोहन ने गुरुवार को कहा कि रेंज के चारों जिलों बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में पुलिस हर समय अलर्ट मोड पर है। लोगों में संक्रमण न फैले इसे लेकर सामाजिक दूरी और मास्क पहनने को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। समय-समय पर पुलिस द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। अपने दफ्तर में बीकानेर के प्रमुख मिठाई नमकीन के निर्माता-विक्रेता प्रेमजी ग्रुप व छोटीकाशी डॉट कॉम द्वारा तैयार फेसमास्क के लोकार्पण अवसर पर वे अपना संदेश दे रहे थे। आईजीपी जोस मोहन ने यह भी कहा कि वैश्विक महामारी कॉविड-19 के प्रति सावधानी ही व्यक्ति के जीवन के बचाव का साधन है। इसके लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक रहना भी जरूरी है। आईजीपी ने कहा कि आज देशभर में प्रत्येक नागरिक के लिए फेस मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलना आवश्यक है। सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करना जरूरी है। उन्होंने कहा, स्वयं के स्वास्थ्य का स्वयं ख्याल रखते हुए ही कोविड-19 से बचने का मुख्य उपाय है। इस अवसर पर प्रेमजी ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रेमजी अग्रवाल व पुष्पक कुमार भी मौजूद रहे। प्रेम अग्रवाल ने बताया कि सामाजिक सरोकारों के तहत समय-समय पर उनके द्वारा अनेक गतिविधियां की जाती है, इसी क्रम में कोविड-19 की सुरक्षा के तहत बीकानेर वासियों के लिए फेस मास्क का नि:शुल्क वितरण आमजन में किया जाएगा।