बीकानेर, 11 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। अंतर्राष्ट्रीय समपार जागरुकता दिवस के मौके पर उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल द्वारा शॉर्ट मूवी तैयार की गयी। इस मूवी में रेलवेकर्मियों द्वारा समपार फाटक पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरुक करने का संदेश दिया गया है उसे गुरुवार को ही रेलवे द्वारा वाट्सएप्प, ई-मेल, ट्वीटर पर साझा किया गया ताकि लोगों व आम जनता में ज्यादा से ज्यादा संरक्षा सम्बन्धित जागरुकता फैले। रेलवे के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सुनील जोशी ने बताया कि इस मूवी की खास बात यह रही है कि इस खास मौके पर पेरिस फ्रांस से मिस ईसाबेल फोनवरने ने भी अपना बधाई व शुभकामनाओं का वीडियो संदेश भेजा है।
मिस ईसाबेल विश्व रेलवे संगठन के इलकेड विभाग की को-ऑर्डिनेटर व सीनियर सेफ्टी एडवाईजर इंचार्ज है। उन्होंने भारतीय रेलवे के संरक्षा संगठन द्वारा रेलवे सेफ्टी में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के संरक्षा विभाग की प्रशंसा भी की है। इससे पहले गुरुवार सुबह इस दिवस के मौके पर आकाशवाणी बीकानेर के ढोलामारु चैनल पर डीआरएम संजय कुमार श्रीवास्तव की रेडियो वार्ता भी प्रसारित की गयी।