बीकानेर। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि बाहर से आवागमन के कारण संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान रोडवेज बीकानेर डिपो में 10 थर्मल स्कैनर, सेनेटाइजर की 100 बोतल तथा 50 लीटर हाइपोक्लोराइट रोडवेज के नेमीचंद प्रजापत, एटक अध्यक्ष मोहम्मद शब्बीर को सौंपे गए। राजस्थान रोडवेज बीकानेर की चीफ मैनेजर इंद्रा गोदारा ने बताया कि पूर्व चैयरमेन रांका द्वारा दिए गए उक्त सुरक्षा संसाधनों से यात्रियों को संक्रमण से बचाने में काफी उपयोगी साबित होंगे। इस दौरान भाजपा के विजय उपाध्याय, भगवानसिंह मेड़तिया, पूर्व पार्षद मधुसूदन शर्मा, मोहम्मद ताहिर। गौरव चौधरी, संजय स्वामी आदि उपस्थित रहे।